फेसबुक विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है, जिसके मुख्या मार्क ज़ुकेरबर्ग है, इसे निशुल्क सामाजिक नेटवर्क भी कहा जाता है, इसके माध्यम से लोग अपने दोस्तों परिवार वालो एवं परिचितों से सम्बन्ध रख सकते है, फेसबुक से आप डाटा शुल्कों का उपयोग करके फ्री मैसेज, कॉल अथवा वीडियो कॉल का आनंद भी उठा सकते है। फेसबुक की स्थापना 2004 में हॉवर्ड के एक छात्र मार्क ज़ुकेरबर्ग ने की। आप फेसबुक को अंग्रेजी भाषा के साथ साथ अपने लोकल भाषा में भी इस्तेमाल कर सकते है, फेसबुक की पास इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प का भी स्वामित्व है।
Content
- फेसबुक हैक कैसे करे ?
- फेसबुक हैक होने से कैसे बचाएं ?
फेसबुक हैक कैसे करे ?
सबसे पहले गूगल पर Shadowave टाइप करके इसकी वेबसाइट पर जाएँ, और रजिस्टर पर क्लिक करें।
अब यहाँ अपना यूजरनाम, ईमेल,पासवर्ड,इतियादी भरे, यहाँ आपको एक कैप्चा भी भरना है, ताकि वेबसाइट समझ पाए की आप रोबोट नहीं है।
Sign Up करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपसे भाषा चुनने को कहा जायेगा, बस आपको यहाँ इंग्लिश चुनना है, अगर आपको लगता है की आप ऑप्शन में से कोई और भी भाषा जानते है तो आप वो भी सेलेक्ट कर सकते है।
यह सब करने के बाद आपको एक फेक फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए कहा जायेगा, यह इसीलिए क्युकी फिशिंग में जब आप किसी के अकाउंट को एक्सेस करते है, तो उसको मैसेज द्वारा एक लिंक भेजना होता है, और वही लिंक आपकी फेक प्रोफाइल होगी, जब व्यक्ति मैसेज द्वारा उस लिंक पर क्लिक करेगा, तो उसे ऐड फ्रेंड का ऑप्शन दिखाई देगा, वो जैसे ही आपके फ़र्ज़ी फ्रैंड को स्वीकार करेगा, उसे लॉगिन करने कहा जायेगा, और लॉगिन करते वक़्त उसका ईमेल पासवर्ड आपतक पहुंच जायेगा, बस यहीं करना होता है।
अब जब आपने फेक अकाउंट बना ली हो, तो बस My Page पर जैसे ऑप्शन पर जाएँ, यहाँ आपको अपने फेक प्रोफाइल का लिंक दिखेगा, बस उस लिंक को कॉपी करके अपने दोस्त या जिसका कॉउंट एक्सेस करना है, उसे भेज दें।
अब जब वह आपके फेसबुक लिंक पर क्लिक करेगा, तो उससे उसका लॉगिन डिटेल माँगा जायेगा, उसे ऐसा लगेगा, की उसकी फेसबुक आईडी लोग आउट हो गयी है, वह लॉगिन करने की कोशिश करेगा, और दोस्तों हो गया काम, उसको पता भी नहीं चलेगा, और उसके लॉगिन डिटेल्स आपके पास पहुंच जाएगी।
उसका लॉगिन डिटेल्स आपको Shadowave में MY VICTIM PAGE पर दिख जायेगा।
बस हो गया उसका अकाउंट हैक, ध्यान रहे अगर व्यक्ति जानकर होगा, तो वह इस जाल में नहीं फसेगा, यह हर किसी पर काम नहीं करता है।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है, की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया की फेसबुक हैक करने असंभव है, और जो संभव है उसके बारे में मैंने आपको बता ही दिया, इस तरीके का उपयोग जरूर करे, और क्या यह तरीका आपके लिए काम कर रहा है, मुझे कमेंन्ट में जरूर बताये, अगर आपको कोई समस्या आ रही है, तो मुझे ईमेल भी कर सकते है, मै आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करूँगा, तो दोस्तों या तो थी फेसबुक हैक करने के ट्रिक लेकिन आप फेसबुक हैक करने से कैसे बचे इसके बारे में भी बता देता हूँ।
फेसबुक हैक होने से कैसे बचाएं ?
अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट सिक्योर करना चाहते हैं तो निचे दिए गए टिप्स को फॉलो करिये, दोस्तों आजकल बहुत से लोगो के अकाउंट को हैक किया जा रहा है, ऐसा बिलकुल नहीं है की आप अपने फेसबुक अकाउंट को हैक होने से बचा नहीं सकते, बल्कि ऐसा लोगो की कम जानकारी और उदासीनता के कारन है, अगर आप मेरे बताये गए टिप्स को फॉलो करेंगे तो यकीं मानिये आपका अकाउंट बिलकुल सिक्योर रहेगा और आगे कभी भी अकाउंट हैक जैसी प्रॉब्लम आपको नहीं आएगी, तो आईये देखते हैं की मे किस टिप्स की बात कर रहा हूँ।
फेसबुक अकाउंट लॉगआउट करें।
दोस्तों कई बार हम दूसरे लोगो के फ़ोन में अकाउंट ओपन करके छोड़ देते हैं, फिर बाद में हमे पता चलता है की हमने लॉगआउट तो किया नहीं, ऐसे में फिर हमारे अकाउंट से छेड़छाड़ होने की संभावना बढ़ जाती है। ये केवल आपके साथ नहीं होता ये बहुत लोगो की प्रॉब्लम है, जो अपना अकाउंट दूसरे के फ़ोन में चलाते हैं, फेसबुक ये बात खुद मानता है की लोग अपने लापरवाही से ही अपना अकाउंट हैक करवा लेते हैं और बाद में फेसबुक की सिक्योरिटी को दोष दिया जाता है, जबकि फेसबुक के रूल हमलोग खुद ही नहीं मानते। दोस्तों अगर आपके साथ ऐसा हुआ है तो इसके लिए अब फेसबुक ने नया तरिका बताया है, जिससे आप अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करके ये देख सकते हैं की आपका फेसबुक कहाँ कहाँ लॉगिन हुआ और किस फ़ोन में अब भी ये अकाउंट चल रहा है। इसके लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करिये।
सबसे पहले अपने फ़ोन में फेसबुक लॉगिन करें
प्रोफाइल के निचे Security and Login Settings जैसा ऑप्शन आपको दिखेगा, वहां क्लिक करिये।
यहाँ पर आपको एक और ऑप्शन दिखेगा बस Where You’re Logged In पर क्लिक करिये, इससे आपको पता चलेगा की आपका अकाउंट किस किस फ़ोन में पहले लॉगिन हुआ था।
अब यहाँ पर आपको जो भी डिवाइस या कंप्यूटर दिख रहा है आप एक एक करके लॉगआउट कर सकते हैं।
तो दोस्तों फेसबुक अकाउंट को सिक्योर करने के लिए सबसे पहले आपको ये सेटिंग जरूर करनी है, इससे आपका फेसबुक अकाउंट अगर कोई और चला रहा होगा तो वो बंद हो जायेगा, और आप ही केवल अपने अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे। इसीलिए मेरी राय है की सबसे पहले आपको ये सेटिंग जरूर करनी चाहिए। इस सेटिंग को करने के बाद अब मे आपको दूसरा स्टेप बताता हूँ।
Two-factor authentication को इनेबल करिये
कई बार हम गलती से लोगो को पासवर्ड बता देते हैं, या फिर अनजाने में बहुत लोगो को हमारा फेसबुक पासवर्ड पता चल जाता है, जिससे वो बार बार हमारे अकाउंट में घुस जाते हैं, और फिर हमारा अकाउंट इससे हैक हो जाता है, इसके लिए फेसबुक ने डबल सिक्योरिटी नमक फीचर निकाला है, अब आप एक सिंपल सेटिंग करके अपने फेसबुक अकाउंट को डबल सिक्योर कर सकते हैं, इस सेटिंग को करने के लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट में Settings में जाना होगा, फिर आप Security and Login पर क्लिक करिये, इसके बाद आप two-factor authentication जैसा ऑप्शन देखेंगे। दोस्तों बस आपको इस फीचर को इनेबल करना है। इससे जब भी आप फेसबुक अकाउंट लॉगिन करेंगे तो इसके बाद आपको एक कोड डालने को कहा जायेगा जो आपके फ़ोन पर आएगा, वो कोड डालने के बाद ही आप अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन कर पाएंगे। ऐसा करने के बाद कभी भी कोई व्यक्ति भले जिसे आपका पासवर्ड भी पता हो वो भी आपका अकाउंट लॉगिन नहीं कर पाएगा।
अपना पासवर्ड बदलते रहिये।
दोस्तों ऊपर की दो चीज़े आपके फेसबुक को हैक होने से बचा सकते हैं, लेकिन उसके बाद भी आपको अपने फेसबुक का पासवर्ड समय समय पर बदलते रहना चाहिए, जैसे हर साल आपको अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड बदलना चाहिए। इसके साथ आपको यह भी सुनिश्चित करना चाहिए की आपके फेसबुक का पासवर्ड किसी को पता नहीं हो, अगर आपके फेसबुक अकाउंट का पावर्ड किसी को पता चलता है तो आप तुरंत दूसरा पासवर्ड बना लें। इस तरह आप अपने फेसबुक अकाउंट को पूरी तरीके से सिक्योर कर सकते हैं। दोस्तों जब आप फेसबुक के लिए पासवर्ड सेट कर रहे हो तो ये बात पक्की रखिये की आपका पासवर्ड काफी हार्ड हो, जिसे जल्दी लोग गेस ना कर पाएं।
नोट – 🔥दी गयी जानकारी केवल ज्ञान के उदेश्य से दी गयी है, यह वेबसाइट किसी भी गैर क़ानूनी हैकिंग का समर्थन नहीं करती, यह केवल खुद को हैकिंग द्वारा बचाने के लिए बताई गयी है, वेबसाइट का मकसद केवल जागरूकता फैलाना है, अगर ट्रिक का इस्तेमाल किसी गलत करने के लिए होता है, तो इसका जिम्मेदार यह वेबसाइट या लेखक अथवा एडमिन नहीं होगा।